Super Exam Economics International Organization Question Bank अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन

  • question_answer
    यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) की तर्ज पर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक को FEDNOW अपनाने की सिफारिश किसने की है?

    A)  माइक्रोसाफ्ट             

    B)         इंटेल

    C)  आई.बी.एम.                             

    D)  गूगल

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- गूगल
    व्याख्या-दिसम्बर 2019 में वैश्विक टेक्नोलॉजी कम्पनी गूगल ने अमेरिकी केन्द्रीय बैंक के बोर्ड को भारत के यूपीआई की तर्ज पर FEDNOW को अपनाने की सिफारिश की है।
    यूपीआई- देश में यूपीआई को वर्ष 2016 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया था। यह ऑनलाइन भुगतान का एक नया तरीका हैए जो अंतर बैंक लेन-देन को सुविधाजनक बनाता है। यूपीआई को आरबीआई द्वारा विनियमित किया जाता है। इसके माध्यम से मोबाइल प्लेट कार्ड पर 2 बैंक खातों के बीच तुरन्त धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकता है।
    FEDNOW-FED अमेरिका का केन्द्रीय बैंक (फैडरल रिजर्व) रिजर्व एकीकृत समाशोधन कार्यक्षमता के साथ एक नया इंटर बैंक ‘‘24 × 7 × 365‘‘ रियल टाइम ग्रास सेटेलमेंट सेवा विकसित करने हेतु संलग्नरत है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner