Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    कौन सा तत्व जल से ऑक्सीजन निष्कासित करता है?       (WBSC 2009)

    A)  P

    B)  Na

    C)  F

    D) I

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- F
    व्याख्या- आवर्त सारणी में फ्लोरीन तत्व सबसे क्रियाशील तत्व होता है जो बहुत तेजी से जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन फ्लोराइड का निर्माण करता है और ऑक्सीजन गैस . निकलती है। ज्यादा मात्रा में फ्लोरीन और जल की उपस्थिति होने पर ओजोन गैस बनती है।
    \[2{{F}_{2}}+2{{H}_{2}}O\to 4HF+{{O}_{2}}\] (ऑक्सीजन गैस)
    \[3{{F}_{2}}+3{{H}_{2}}O\to 6HF+{{O}_{3}}\] (ओजोन गैस)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner