Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    क्लोरीन के समस्थानिक होते हैं - (WBCS 2009)

    A) एक

    B) दो

    C) तीन

    D) चार

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- दो
    व्याख्या- क्लोरीन-35, क्लोरीन-37 क्लोरीन के दो स्थार्इ समस्थानिक पाये जाते हैं। प्राकृतिक रूप से \[C{{l}^{35}}\]75% और \[C{{l}^{37}}\]25% उपस्थित रहता है।
    क्लोरीन के उपयोग-
    क्लोरीन जल के रूप में प्रयोगशाला में गुणात्मक विश्लेषण में।
    ब्रोमीन, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, विरंजक चूर्ण आदि के बनाने में।
    ऐण्टी मलेरियल के बनाने में।
    कागज की लुग्दी, सूती कपड़े जैसे-पदार्थ के विरंजन में।
    प्रबल रोगाणुनाशी के रूप में, पीने के जल के जीवाणुनाशन में।
    विषैली गैसें जैसे-फॉस्जीन (\[COC{{l}_{2}}\]), मस्टर्ड गैस \[{{({{C}_{2}}{{H}_{4}}Cl)}_{2}}S\] और क्लोरोपिक्रीन के बनाने में।
    सोने के निष्कर्षण में, ऑक्सीकारक के रूप में।
    रंग, विस्फोटक तथा अनेक कार्बनिक पदाथोर्ं के बनाने में।
    B.H.C., D.D.T. और क्लोरामीन T के बनाने में।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner