Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?  (MPPSC 2006, RPSC 2007,TNPSC 2011)

    A) 10-11%    

    B) 18-20%

    C) 40-20%    

    D) 78-79%

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- 78-79 %
    व्याख्या - वायुमण्डल में सबसे अधिक प्रतिशत में नाइट्रोजन गैस उपस्थित रहती है।
    नाइट्रोजन (\[{{N}_{2}}\]) 78 %
    ऑक्सीजन (\[{{O}_{2}}\]) 21%
    ऑर्गन (Ar) 0.93%
    कार्बन डाइऑक्साइड (\[C{{O}_{2}}\]) 0.04%
    इसके अलावा वायुमण्डल में सूक्ष्म मात्रा में हीलियम, नियॉन, क्रिप्टॉन, जलवाष्प एवं हाइड्रोजन उपस्थित रहती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner