Super Exam Geography Runoff system / अपवाह प्रणाली Question Bank अपवाह प्रणाली

  • question_answer
    सुंदरवन डेल्टा का निर्माण किसध्किन नदियों द्वारा किया गया है?

    A) गंगा                                         

    B) ब्रह्मपुत्र

    C) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र

    D) उपरोक्त में से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
    व्याख्या - विश्व के सबसे बड़ डेल्टा ‘‘सुन्दरवन’’ का निर्माण गंगा व ब्रह्मपुत्र नदियों द्वारा किया गया है। यह विश्व का सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला डेल्टा है। अत: यह एक प्रगतिशील डेल्टा का उदाहरण है। सुंदरवन डेल्टा का नाम वहां पाये जाने वाले सुंदरी पादप से लिया गया है। यहां रॉयल बंगाल टाइगर भी पाये जाते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner