Super Exam Geography Runoff system / अपवाह प्रणाली Question Bank अपवाह प्रणाली

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है? (MPPSC (PRE) 2018)

    A) गंगा                         

    B)        स्वर्णरेखा   

    C) नर्मदा

    D) ताप्ती

    Correct Answer: C , D

    Solution :

    उत्तर - एवं दोनों सत्य है।
    व्याख्या -
    नर्मदा व ताप्ती भारत की दो ऐसी बड़ी नदी हैं जो डेल्टा का निर्माण न कर एश्चुरी (ज्वारनदमुख) का निर्माण करती है।
    इसका प्रमुख कारण यह है कि नर्मदा व ताप्ती नदियां भ्रंश घाटी से प्रवाहित होती है. जिस कारण इनकी ढाल में तीव्रता होती है. अत: ये मुहाने पर अवसाद एकत्रित न कर अवसाद सहित समुद्र में गिरती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner