Super Exam Economics Indian Economy / भारतीय अर्थव्यवस्था Question Bank अर्थव्यवस्था का उद्भव एवं परिचय

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है?  
    1. पॉल सैम्युलसन आर्थिक सिद्धान्तों के विश्लेषण में योगदान
    2. रैगनर फ्रिश व जॉन गत्यात्मक इकोनोमीट्रिक टिनवर्जन मॉडल का विकास किया।
    3. जार्ज स्टिगलर सार्वजनिक नियमन पर शोध
    4. रुनाल्ड कोजे निगम वित्त के सिद्धान्त

    A) केवल 1    

    B)        2 और 3

    C) 1, 2 और 3                                               

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -1, 2 और 3
    व्याख्या
    1. पॉल सैम्युलसन आर्थिक सिद्धान्तों के विश्लेषण में 20 योगदान
    2. रैगनर फिश एव जॉन टिनवर्जन गत्यात्मक इकोनोमीट्रिक मॉडल का विकास
    3. जार्ज स्टिगलर सार्वजनिक नियमन पर शोध
    4. रुनाल्ड कोज ट्रांजेक्शन कान्ट्रस एण्ड प्रापर्टी राइट्स
    अर्थशास्त्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नोबल पुरस्कार विजेता
    वर्ष विजेता क्षेत्र
    1992 गोरी बेकर मानव व्यवहार का माइक्रो इकोनॉमी विश्लेषण
    1993 राबर्ट फोगले डगलस नॉर्थ क्वांटिटेटिव मेथड्स इन इकोनॉमिक
    1994 जॉन हरसान्यी, जॉन नाश एवं रीनहई सेल्टन थ्योरी ऑफ नॉन-ऑपरेटिव गेम्स
    1995 रॉबर्ट लुकास विवेकपूर्ण एक्सपेक्टेशन थ्योरी का विकास
    1996 जेम्स मिर्लीस विलियम विकरी इन्सेन्टिव स्ट्रक्चर्स का विश्लेषण (पुरस्कार घोषणा के पश्चात् निधन)
    1997 रॉबर्ट सी. मर्टन, मिरोन एस. स्कोलेस डेरीवेटित्स व अन्य स्टॉक ऑप्सन्स के मूल्यांकन हेतु फॉर्मूले
    1998 प्रोण् अमर्त्य सेन कल्याणकारी अर्थशास्त्र
    1999 रॉबर्ट मुंडेल मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति
    2000 जेम्स हकमैन व डेनियल मैकफेइन निर्णय करने की समस्या
    2001 जार्ज ए. एकेर्लोफ, ए. माइकल स्पेस व जोसेफ ई. स्टिगस्ट्सि सूचना अर्थशास्त्र की आधारशिला रखने के लिए
    2002 वरनॉन एल. स्मिथ तथा डेलियन काहनमैन वित्तीय बाजारों में निर्णय की व्यवस्था
    2003 रॉबट एंगले (अमरीका) तथा बाल श्रेणियों के क्षेत्र में नई सांख्यिकीय पद्धतियों का विकास
    2004 फिनई. किडलैण्ड, एडवर्ड सी. प्रेस्कॉट मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों के प्रभावों का विश्लेषण
    2005 रॉबर्ट जे. आउमान, टॉमस सी. शैलिंग गेम थ्योरी के विश्लेषण द्वारा आर्थिक विवाद और सहयोग पर समझ में वृद्धि करना
    2006 प्रो. एडमण्ड एस. फेल्स मैक्रो-इकोनोमिक पॉलिसी में अन्तर्संबंधों का अध्ययन
    2007 लियोनिड हरविक्स, एरिक मारिकन तथा मायरसन मैकेनिज्म डिजाइन थ्योरी
    2008 पॉल क्रगमैन यापार प्रणालियों का विश्लेषण
    2009 इलीनॉर ऑस्ट्रम एवं ओलिवर विलियमसन इकोनोमिक गवर्नेन्स
    2010 पीटर डायमण्ड, डेल मार्टेसन व क्रिस्टोफर पिस्साराइड्स बेरोजगारी पर आर्थिक नीतियों के प्रभाव की व्याख्या
    2011 थॉमस सार्जेन्ट व क्रिस्टोफर सिम्स अर्थव्यवस्था एवं नीतिगत इंस्ट्रमेन्ट्स के बीच कारण एवं परिणाम संबंधो की स्थापना
    2012 लॉएड शैपले व एल्विन ई. रॉथ द थ्योरी ऑफ स्टेबल एलोकेशन एण्ड प्रेक्टिस ऑफ मार्केट डिजायन
    2013 यूजिन फेमा, लास पीटर हेनसेन व रॉबट शिलर दीर्घकाल में परिसम्पत्तियों के मूल्यों के पूर्वानुमान सुधारने पर किए गए
    2014 जीत तिरोल सरकार द्वारा शक्तिशाली कंपनियों का नियमन
    2015 आंगुस डीटॉन उपभोग गरीबी एवं कल्याण संबंधित विश्लेषण
    2016 ओलिवर हार्ट तथा बेनग्ट हॉल्मस्ट्राम अनुबन्ध संबंधी सिद्धान्त एवं उनकी सम्भावित चूकों का विश्लेषण
    2017 रिचर्ड थेलर व्यवहारिक अर्थशास्त्र
    2018 पॉल रोमर नार्डहॉस जलवायु परिवर्तन और अर्थिक विकास
    2018 माइकल रॉबर्ट क्रेमर, अभिजीत बनर्जी, एस्तरे डुपलो वैश्विक गरीबी को कम करने के लिय योगदान


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner