Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank आधुनिक काल में चित्रकला (चित्रकला भाग 4)

  • question_answer
    मंजूषा कला के चिन्हों में शामिल है?                (BPSC 2003)

    A) शिवलिंग

    B) कमल

    C) हाथी

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी
    व्याख्या - बिहार की भागलपुर क्षेत्र की मंजूषा कला के मुख्य चिन्ह सांप, चंपा फूल, सूर्य, कमल, हाथी, घोडा, मोर, मैना, कछुवा, मछली, पेड़, कलश, तीर धनुष, शिवलिंग आदि है।
    टिप्पणी - मंजूषा कला के मुख्य पात्र - भगवान शिव, बाला, हनुमान जी मनसा, चंदू सौदागर, बिहुला इत्यादि है। मंजूषा कला के मुख्य बॉर्डर त्रिभुज, मोखा, बेलपत्र, लहरिया, सर्प की लड़ी आदि हैं।
    विशेष - डब्ल्यु.सी.आर्चर्ड ने मंजूषा कला का संकलन कर लन्दन के र्इस्ट इंडिया हाउस में प्रदर्शित कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर रखने का प्रयास किया था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner