Super Exam Biology Biodiversity Conservation And Wild Life / जैव विविधता संरक्षण और वन्य जीवन Question Bank आनुवंशिकी एवं विविधता के सिद्धांत

  • question_answer
    जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करता है, यह तथ्य कहलाता है-                                                       (UPSC 2002)

    A) असंगजनन

    B) बहुप्रभाविता

    C) बहुगुणिता

    D) बहुपट्टता

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - बहुप्रभाविता
    व्याख्या - बहुप्रभाविता (Pleiotrophy) - मेंडल के प्रयोगों एवं ‘जीन’ की अभिव्यक्ति में प्राय: देखा गया है कि एक ‘जीन’ केवल एक विशिष्ट लक्षण को अभिव्यक्त करता है। जैसे मटर के पौधों में भी पाया गया है कि एक ही ‘जीन’ पौधे के फूल तथा बीज के छिलके के रंग को प्रदर्शित करता है। किन्तु कुछ प्रयोगों के आधार पर पाया गया कि कुछ ‘जीन’ एक से अधिक फिनोटिपिक लक्षणों अर्थात एक से अधिक लक्षणों को अभिव्यक्त करने की क्षमता रखते हैं। ‘जीन’ के इस व्यवहार को बहुप्रभाविता कहते हैं। यह नॉन मेण्डलियन वंशागति के अंतर्गत आता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner