Super Exam Economics Planning and Economic Development Question Bank आर्थिक नियोजन एवं आर्थिक सुधार नीतियाँ

  • question_answer
    चतुर्थ पंचवर्षीय योजना की असफलता का कारण था

    A) भारत पाक युद्ध           

    B)        बांग्लादेशी शरणार्थी

    C) खाड़ी संकट               

    D)        उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-उपरोक्त सभी
    व्याख्या-चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-74) असफल रही क्योंकि उसी समय भारत पाकिस्तान युद्ध, भारत में बांग्लादेशियों का आगमन एवं खाड़ी देशों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी वृद्धि आदि परिस्थितियाँ उत्पन्न हो गयी थीं। हालांकि 1969 में देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण एवं एकाधिकार एवं प्रबंधक व्यवहार आयोग की स्थापना भी इसी पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner