Super Exam Geography Humidity and Precipitation / आर्द्रता एवं वर्षण Question Bank आर्द्रता एवं वर्षण

  • question_answer
    ओला होता है

    A) द्रव

    B) ठोस

    C) लचीला

    D) गैसीय       

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ठोस
    व्याख्या - आकाश में पानी की बूंदे अत्यधिक ऊंचार्इ में जम कर ठोस बन जाती हैं। इससे इनका आकार छोटे-छोटे हिमकण के रूप में बन जाता है तथा यही हिमकण वर्षा के साथ पृथ्वी पर गिरते हैं, इन्हें ओला कहते हैं। बादलों के जल कण आपस में मिलकर बूंदों का रूप धारण कर लेते हैं और भारी हो जाते हैं। भारी होने के कारण ये हवा में उड़ नहीं पाते। यही जलकण वर्षा के रूप में बरसने लगते हैं, इन्हीं को वर्षा कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner