Super Exam Indian Polity and Civics Supreme Court and High Court Question Bank उच्च न्यायालय

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं? (INDIAN POLITY-1993, UPPSC-2006)

    A) केन्द्र और राज्यों के बीच के विवाद

    B) राज्यों के परस्पर विवाद

    C) मूल अधिकारों का संरक्षण

    D) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-मूल अधिकारों का संरक्षण उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं। अतः इस हेतु उच्चतम न्यायालय को अनुच्छेद-32 के अंतर्गत एवं उच्च न्यायालय को अनुच्छेद-226 के अंतर्गत रिट जारी करने की शक्ति दी गई है। इसके तहत उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा निम्न प्रकार की रिट जारी की जा सकती है-1. बंदी प्रत्यक्षीकरण, 2. परमादेश, 3. प्रतिषेध, 4. उत्प्रेषण, 5. अधिकार पृच्छा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner