Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ प्राय: बनी होती है                                                 (UPSC 1998, 2000,UPPCS 2015)

    A) मैग्नीशियम सल्फेट की

    B)        सोडियम एसिटेट की

    C) कैल्शियम ऑक्जलेट की

    D) कैल्शियम की

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - कैल्शियम ऑक्जलेट की
    व्याख्या - गुर्दे की पथरी (Renal cslculi or stones of kidney) - यह वृक्क में प्राय: कैल्शियम ऑक्जलेट की बनी होती है। इसके अलावा पथरी में म्ंयूकोपोलीसैकराइड, यूरेटस, कैल्शियम कार्बोनेट भी होता है। यह स्थिति वृक्क नलिकाओं को अवरुद्ध कर देती है। इसके कारण पीठ में तीव्र दर्द (Renal Colic) होता है जो जांघों की ओर फैलता है। यह पथरी मूत्र मार्ग में प्रवेश कर जाती है जिसके कारण मूत्र त्याग में भी तीव्र दर्द होता है। इसके अतिरिक्त रोगी का जी मिचलाना, वमन, रोगी बेचौनी, चुपचाप लेटे रहने में असमर्थता का अनुभव करता है। यह रोग कैल्सियम की अधिकता, वृक्क नलिका में अम्ल रक्तता तथा जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होता है। ऑक्जलेट कर्इ खाद्य पदाथोर्ं में पाया जाता है तथा यह हमारे लीवर द्वारा भी बनाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner