Super Exam Economics Sectors of Economy / अर्थव्यवस्था के क्षेत्र Question Bank उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • question_answer
    फरवरी 2020 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला स्वामित्व वाले उद्यमों द्वारा 2030 तक कितने रोजगार सृजन की संभावना है?

    A) 150-170 मिलियन     

    B) 120-130 मिलियन

    C) 130-160 मिलियन     

    D) 30-150 मिलियन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-150-170 मिलियन
    व्याख्या-17 फरवरी, 2020 को बेन एण्ड कंपनी और गूगल द्वारा पावरिंग द इकोनॉमी विद हर वूमन इंटरप्रोन्योरशिप इन इंडिया रिपोर्ट जारी की गई जिसके आधार पर वर्तमान में -भारत में 13.5-15.7 मिलियन स्वामित्व वाले उद्यम हैं, जो कुल उद्यम का 20% है। रिपोर्ट के आधार पर 2030 तक 150-170 मिलियन महिला रोजगार का सृजन हो जाएगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner