Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank उर्जा संसाधन

  • question_answer
    परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है? (Chhattisgarh PCS (PRE) 2013)

    A) कलपक्कम

    B) हजीरा

    C) थाल

    D) तूतिकोरिन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - कलपक्कम
    व्याख्या - परमाणु ऊर्जा उत्पादन करने वाले भारत के अधिकांश रिएक्टर प्रेश्राइस्ड हेवी वाटर रिएक्टर (PHWR) हैं। इनमें मंदक के रूप में गुरू जल (\[{{D}_{2}}O\]) या भारी जल का प्रयोग किया जाता है। गुरू जल के उत्पादन हेतु भारत में निम्न प्रमुख केन्द्र स्थापित किए गए हैं -
    नांगल पंजाब
    हजीरा गुजरात
    बड़ौदा गुजरात
    कोटा राजस्थान
    मानगुरू तेलगांना
    तालचेर ओडिशा
    थाल महाराष्ट्र
    तूतीकोरिन तमिलनाडु


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner