Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank उर्जा संसाधन

  • question_answer
    भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्त्रोत है? (UP Lower Sub. (PRE) 2002, UPPC (Spl.) (PRE))

    A) नाभिकीय ऊर्जा

    B) पेट्रोल

    C) कोयला     

    D) जलविद्युत

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - कोयला
    व्याख्या - भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत कोयला हैं। भारत में कुल ऊर्जा उत्पादन में लगभग 59% योगदान कोयले का हैं। कोयला के पश्चात क्रमश: जल विद्युत, प्राकृतिक गैस, परमाणु शक्ति व तेल का स्थान आता हैं। उल्लेखनीय है कि, यह परंपरागत ऊर्जा संसाधनों का योगदान कुल ऊर्जा उत्पादन में 17.6% है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner