Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank उर्जा संसाधन

  • question_answer
    नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते है? (IAS (PRE) 1993)

    A) गोण्डवाना कोयला

    B) तृतीयक कोयला

    C) चतुर्थक कोयला

    D) कैम्ब्रियन कोयला

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - तृतीयक कोयला
    व्याख्या -
    लिग्नाइट तृतीयक युगीन एक निम्न गुणवत्ता तथा भूरे रंग का कोयला है। जिसमें कार्बन की मात्रा लगभग 40-55% तक होती हैं।
    तमिलनाडु का लिग्नाइट कोयले के भंडारण एवं उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान है।
    तमिलनाडु का नेवेली क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान, केरल, गुजरात व जम्मू कश्मीर प्रमुख लिगनाइट उत्पादक क्षेत्र हैं।
    तमिलनाडु में स्थित नेवेली ताप विद्युत संयंत्र लिग्नाइट कोयले पर आधारित दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रथम संयंत्र हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner