Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    मानवों के कशेरुक दंड में कशेरुकों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?

    A) ग्रीवा-कटि-वक्षीय-सैक्रमी-अनुत्रिक

    B) ग्रीवा-वक्षीय-सैक्रमी-कटि-अनुत्रिक

    C) ग्रीवा-सैक्रमी-वक्षीय-कटि-अनुत्रिक

    D) ग्रीवा-वक्षीय-कटि-सैक्रमी-अनुत्रिक भाग

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - ग्रीवा-वक्षीय-कटि-सैक्रमी-अनुत्रिक
    व्याख्या - सही क्रम है-(ऊपर से नीचे) ग्रीवा-वक्षीय-कटि - सैक्रमी-अनुत्रिक
    मेरुदंड या कशेरुक दण्ड (Vertevral Column) - यह सामान्य भाषा में रीढ़ की हड्डी बोला जाता है। यह सिर से लेकर धड़ के अंतिम छोर या पूंछ तक एक मोटी छड़ के समान संयुक्त अस्थियों की बनी रचना के रूप में शरीर के पृष्ठ सतह पर उपस्थित होती है। यह भूण के नोटोकार्ड से बनता है। कशेरुक दण्ड में छोटी-छोटी 26 अस्थियां पायी जाती हैं। प्रत्येक इकार्इ अस्थि को कशेरुका (Vertebrae) कहते हैं। वयस्क मनुष्य में इनकी संख्या 26 जबकि शिशु अवस्था में इसकी संख्या 33 होती है। पहली कशेरुका एटलस (Atlas) कहलाता है इसी के ऊपर सिर स्थिर रहता है। 26 कशेरुकाओं को उनकी स्थिति के आधार पर पांच भागों में विभाजित किया जाता है-
    कशेरुक दण्ड में कशेरुकाओं का विभाजन
    भाग कशेरुकाएं
    गर्दन/ग्रीवा (Cervical) 7
    वक्ष (Thoracic) 12
    कटि (Lumber) 5
    त्रिकास्थि (Sacrum) 5 (वयस्को में केवल 1)
    अनुत्रिकास्थि (Coccyx) 4 (वयस्को में केवल 1)
    योग 33 (शिशुओं में) जबकि 26
    नोट - वयस्क मानव में कूल्हे (सैक्रल एवं कॉसिक्स) के 5 तथा 4 कशेरुका परस्पर पूर्णत: संयुक्त होकर दो अस्थियां, त्रिकास्थि (Sacrum) तथा अनुत्रिकास्थि (coccyx) बनाती हैं। जिससे वयस्क मानव के मेरुदण्ड में कुल 26 अस्थियां होती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner