Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?                                   (UPPCS 2004, 2008, 2010)

    A) वोमर                        

    B)        स्टेपीज

    C) मैलियस                    

    D) इन्कस

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - स्टेपीज
    व्याख्या - मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ‘स्टेपीज’ है, जो मनुष्य के कान उपस्थित होती है। कान की कुल 6 हड्डियां (2 मेलियस, 2 इंकस, 2 स्टेपीज) होती है।
    विशेष - मनुष्य के कंकाल तंत्र को अस्थियों की स्थिति के आधार पर दो समूहों जैसे- i. अक्षीय कंकाल ii. उपांगीय कंकाल में विभेदित किया जाता है।
    अक्षीय कंकाल (Axial Skeleton) - अंत: कंकाल का वह भाग जो शरीर के मुख्य अक्ष का निर्माण करता है। संरचना की –ष्टि से. अक्षीय कंकाल को चार भागों में विभाजित किया गया है-
    (i) खोपड़ी (Skull), (ii) मेरुदण्ड (Back Bone) या कशेरुक दण्ड ( Vertebral Column), (iii) पसलियां (Ribs), (iv) उरोस्थि (Sternum/ breast bone)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner