Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank केंद्र एवं राज्यों के मध्य संबंध

  • question_answer
                भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं में कौन-सी संविधानेत्तर और विधित्तर संस्था/संस्थाएँ हैं? (INDIAN POLITY-1995)
    1. राष्ट्रीय विकास परिषद
    2. राज्यपाल सम्मेलन
    3. आंचलिक परिषदें
    4. अंतर्राज्यीय परिषद

    A) नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएः कूटः 1 और 2

    B) 1 और 3

    C) 3 और 4

    D) केवल 4

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-अंतर्राज्यीय परिषद का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद-263 में किया गया है। अतः यह एक संवैधानिक संस्था है। आंचलिक परिषदें संसद के अधिनियम के प्रावधानों के तहत गठित की गई हैं; अतः विधिक संस्थाएँ हैं, जबकि राष्ट्रीय विकास परिषद एवं राज्यपाल सम्मेलन संविधानेत्तर और विधित्तर संस्थाएं हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner