Super Exam Chemistry Carbon and its Compounds / कार्बन और उसके यौगिक Question Bank कार्बन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?   (UPPCS 2010, 2017,TNPSC 2014)

    A) सूखी बर्फ - ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

    B) सेविन - कीटनाशक 

    C) टेफ्लॉन - फ्लोरीनयुक्त बहुलक

    D) फुलेरीन - फ्लोरीनयुक्त कार्बनिक यौगिक

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- फुलेरीन - फ्लोरीनयुक्त कार्बनिक यौगिक व्याख्या - बकमिन्स्टर फुलेरीन एक गोलाकार फुटबॉल गेन्द जैसा दिखार्इ देता है। यह कार्बन का एक अपररूप होता है। इसमें 5 तथा 6 कार्बन की रिंग होती है। इसमें बहुत अधिक सममिति (Symmetry) पायी जाती है। कुल मिलाकर इसमें 20 छ: सदस्यीय एवं 10 पांच सदस्यीय रिंग होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner