Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-        (UPPCS 2009)
    1. कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म र्इंधन हैं।
    2. गैसोहॉल, बेन्जीन तथा एल्कोहल का मिश्रण है।
    3. भूतापीय ऊर्जा एक अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत है।
    4. गोबर गैस में मुख्यत: मीथेन होती है। इन कथनों में-

    A) केवल 1 तथा 2 सही हैं।

    B) केवल 2 तथा 3 सही हैं।

    C) 1, 2 तथा 3 सही हैं।

    D) 1, 3 तथा 4 सही हैं।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 3 तथा 4 सही हैं।
    व्याख्या - कोयला, खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस, ऊर्जा के । अनवीनीकरणीय स्रोत हैं। इन्हें जीवाश्म र्इंधन भी कहते हैं। गैसोहॉल या E10 एक र्इंधन है। पृथ्वी की भूतापीय ऊर्जा ग्रह में, खनिजों के रेडियोधर्मी पदाथोर्ं के विघटन से और सतह पर अवशोषित सौर ऊर्जा से उत्पन्न होती है। भूतापीय ऊर्जा एक गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत है। गोबर गैस (Bio gas) में सबसे अधिक मात्रा मीथेन की तथा उसके पश्चात कार्बन डाइऑक्साइड की होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner