Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का प्रकार है? नीचे दिए गए कथनों में से कूट की सहायता से सही को चुनिए।
    1. एस्फॉल्टिक क्रूड पेट्रोलियम
    2. पैराफिनिक क्रूड पेट्रोलियम
    3. मिश्रित क्रूड पेट्रोलियम
    कूट:

    A) केवल 2

    B) केवल 3

    C) केवल 1 और 3

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपर्युक्त सभी
    व्याख्या - विश्व के विभिन्न पेट्रोलियम क्षेत्रों से प्राप्त होने वाले पेट्रोलियम की रासायनिक संरचना में थोड़ी बहुत भिन्नता रहती है। इस आधार पर पेट्रोलियम को मुख्यत: तीन वगोर्ं में विभाजित गया है
    (i) एस्फॉल्टिक क्रूड पेट्रोलियम- यह मुख्य रूप से साइक्लोपैराफिन्स अथवा नैप्थीन्स से प्राप्त होता है इसमें पैराफिन एवं एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन्स की उपलब्धता कम होती है।
    (ii) पैराफिनिक क्रूड पेट्रोलियम- यह मुख्य रूप से संतृप्त हाइड्रोकार्बन्स से प्राप्त होता है जिसमें पैराफिन मोम की अधिकता तथा नेप्थीन्स एरोमैटिक्स एवं एस्फॉल्टिक पदार्थ की उपलब्धता कम होती है।
    (iii) मिश्रित क्रूड पेट्रोलियम- इसमें पैराफिनिक एवं एस्फॉल्टिक दोनों प्रकार के हाइड्रोकार्बन्स उपलब्ध रहते हैं तथा इनमें अर्द्ध-ठोस मोम अधिकता में होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner