Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है? (UKPSC 2014,RPSC 2016, UPPCS 2005, 2010, 2011, 2014)

    A) इथेफॉन     

    B) एट्राजिन

    C) आइसोप्रोटूरॉन

    D) मैलेथियान

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - इथेफॉन
    व्याख्या - इथेफॉन (\[{{C}_{2}}{{H}_{6}}CI{{O}_{3}}P\]) रसायन का उपयोग कच्चे फलों को पकाने के लिए किया जाता है। इथेफॉन बहुत ही जल्दी एथिलीन में परिवर्तित हो जाता है। इसके अलावा कैल्शियम कार्बाइड (\[Ca{{C}_{2}}\]) का भी उपयोग किया जाता है जो वातावरण की वायु के साथ क्रिया करके एसिटिलीन या एथाइन में बदल जाता है और फलों को पका देता है।
    विशेष - एथिलीन या एथीन (\[{{C}_{2}}{{H}_{4}}\]) से भी फलों को कृत्रिम रूप से पका सकते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner