Super Exam Physics Work, Energy And Power / कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति Question Bank कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति

  • question_answer
    जब एक कण रेखिक सरल आवर्त गति में रहता है उसके गतिज ऊर्जा का मान अधिकतम होती है

    A) रास्ते के प्रत्येक बिंदु पर

    B) माध्य स्थिति पर

    C) माध्य स्थिति से आधी दूरी पर

    D) छोर पर

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - माध्य स्थिति पर
    व्याख्या - जब कोई कण रेखिक सरल आवर्त गति करता है तो उसकी गतिज ऊर्जा का अधिकतम मान माध्य स्थिति पर रहता है, और अंत बिंदु पर मान शून्य होता है जबकि स्थितिज ऊर्जा का मान शून्य हो और अन्तय बिंदु पर अधिकतम होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner