Super Exam Physics Work, Energy And Power / कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति Question Bank कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति

  • question_answer
    किसी निकाय का रेखीय संवेग तथा कुल गतिज ऊर्जा दोनों का मान नियत हो कहलाता है?

    A) प्रत्यास्थत संघट्ट

    B) अप्रत्यस्थत संघट्ट

    C) पूर्णतः अप्रत्यास्थ संघट्ट

    D) इनमे से कोई नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - प्रत्यास्थत संघट्ट
    व्याख्या - संघट्ट एवं उसके प्रकार -
    संघट्ट (Collision) - जब गति करते हुए दो पिंड एक-दूसरे से टकराते हैं तो इस घटनाक्रम को संघट्ट कहा जाता है। इसे टक्कर भी कहते हैं।
    (i) प्रत्यास्थ संघट्ट (Elastic Collision) - इसमें निकाय का रेखीय संवेग तथा कुल गतिज ऊर्जा दोनों नियत रहती है। उदाहरण- अणुओं, परमाणुओं, अपर्माणविक कणों तथा कणों में बीच टक्कर होना।
    (ii) अप्रत्यास्थ संघट्ट (Inelastic Collision) - इसमें निकाय का रेखीय संवेग नियत तथा गतिज ऊर्जा का मान नियत नहीं होता है। जैसे- क्रिकेट में गेंद का बल्ले से टकराना, बिलिथर्ड्स की गेंदों का परस्पर टकराना।
    (iii) पूर्णतः अप्रत्यास्थ संघट्ट (Perfectly InelasticCollision)- यदि टक्कर करने वाली दोनों वस्तुएं टक्कर के पश्चात परस्पर चिपक जाती है या एक वस्तु दूसरी वस्तु में धंसकर एक ही वस्तु की भांति गति करती है, तो यह पूर्णतः अप्रत्यास्थ संघट्ट की अवस्था होती है। उदाहरण- बंदूक से चलायी गई गोली का लकड़ी के टुकड़े से टकराकर घुस जाना।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner