Super Exam Physics Work, Energy And Power / कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति Question Bank कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति

  • question_answer
    एक हॉर्स पॉवर में कितने वॉट होते है? (MPPSC 1991)

    A) 1000

    B) 750

    C) 746

    D) 748

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 746
    व्याख्या - जब कोई व्यक्ति या मशीन एक घंटे तक एक अश्व शक्ति प्रति सेकेंड की दर से कार्य करे तो इसे 1 अश्व शक्ति घंटा कहते है। किसी कर्ता द्वारा कार्य करने की दर को उसकी शक्ति कहते है। शक्ति का मात्रक = जूल / सेकेंड या वॉट होता है। 1 वॉट =1 जूल/ सेकेंड, 1 अश्व शक्ति = 746 वॉट होता है, किलोवाट/घंटा = \[3.6\text{ }\times \text{ 1}{{\text{0}}^{6}}\]जूल |


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner