Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    संरचना तथा कार्य के आधार पर जन्तुओं के शरीर में पाये जाने वाले ऊतकों को मुख्यत: कितने प्रकारों में बांटा जाता है?

    A) 2                             

    B)        4

    C) 6                             

    D)        7

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 4
    व्याख्या - कोशिका की संरचना उसके कार्य के अनुसार  बदलती रहती है। इस प्रकार ऊतक भिन्न-भिन्न होते हैं और उन्हें मोटे तौर पर निम्न चार प्रकारों में वर्गीकृत किया है
    1. उपकला ऊतक (Epithelial Tissue).
    2. संयोजी ऊतक (Connective Tissue)
    3. पेशीय ऊतक (Muscular Tissue)
    4. तंत्रिकीय ऊतक (Nervous tissue)
    क्रमांक ऊतक के प्रकार उद्गम कार्य
    1. उपकला  ऊतक एक्टोड,मीजोडर्म,एण्डोडर्म सुरक्षा,अवशोषण, स्त्रावण, प्रजनन
    2. संयोजी ऊतक मीजोडर्म सुरक्षा, जोड़ना, सहारा देना, स्थानान्तरण, संचयन
    3. पेशीय ऊतक मीजोडर्म अंगों में गति एवं प्रचलन
    4. तंत्रिकीय ऊतक एक्टोडर्म तंत्रिकीय आवेगों द्वारा अंगों का नियंत्रण एवं समन्वयन


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner