Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    ऊतकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
    1. उपास्थि ऊतक (Cartileginous tissue) के मैट्रिक्स   की रचना कॉन्ड्रिन नामक प्रोटीन से होती है।
    2. अस्थि ऊतक (Bone tissue) के मैट्रिक्स की रचना ओसीन नामक प्रोटीन से होती है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A) केवल 1          

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों             

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

        
    उत्तर - 1 और 2 दोनों
    व्याख्या - उपास्थि, अस्थि एवं रक्त विशेष प्रकार के संयोजी ऊतक हैं।
    उपास्थि ऊतक - उपास्थि का अंतराकोशिक पदार्थ ठोस परंतु अर्द्ध - कठोर, विशिष्ट आनम्य एवं संपीडन ऊतक रोधी होता है। इस ऊतक को बनाने वाली कोशिकाएं (उपास्थि अणु) स्वयं द्वारा स्त्रावित मेट्रिक्स में छोटी-छोटी गुहिकाओं में बंद हो जाती है। इसके मैट्रिक्स (Matrin) की रचना कोंड्रिन (chondrin) प्रोटीन से होती है इसकी कोशिकाओं को कोंड्रोसाइट्स (chondrocytes) कहते हैं। जो एक छोटे स्थान लैकुना (Lacunae) में अवस्थित होती है। कशेरुकी भ्रूण में विद्यमान अधिकांश उपास्थियां, वयस्क अवस्था में अस्थि द्वारा प्रतिस्थापित हो जाती हैं। वयस्क में कुछ उपास्थि नाक की नोंक, बाह्य कान संधियों, मेरुदंड की आस पास की अस्थियों के मध्य तथा पैर और हाथ में पार्इ जाती है।
    अस्थि ऊतक (Bone tissue) - अस्थि खनिज युक्त ठोस संयोजी ऊतक है, इसका मैट्रिक्स कॉलेजन तंतु एवं ओसीन (Ossein) प्रोटीन का बना होता है। मैट्रिक्स फॉस्फेट, सल्फेट, कार्बोनेट एवं कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के फ्लोराइड लवणों से समृद्ध होता है। जो अस्थि को मजबूती प्रदान करता है। यह शरीर का मुख्य ऊतक है जो शरीर के कोमल अंगों का संरचनात्मक ढांचा बनाता है तथा ऊतकों को सहारा एवं सुरक्षा देता है। अस्थि कोशिकाएं मैट्रिक्स के अंदर रिक्तिकाओं पट्टिकाणु में उपस्थित रहती हैं। इसकी कोशिकाओं को ऑस्टियोसाइट (Osteocyte) कहते हैं। लंबी एवं मोटी अस्थियों के बीच में उपस्थित खोखली गुहा (Hollow cavities) या स्थान को मज्जा गुहा (Marrow cavities) कहते है। एडिपोज ऊतकों से भरी मज्जा गुहा को अस्थि मज्जा (Bone Marrow) कहते हैं। कुछ अस्थियों में अस्थि मज्जा, रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करती है। लाल अस्थि मज्जा (Red bone Marrow) अस्थियों के सिरों के पास उपस्थित रहती है जो RBCs का निर्माण करती है। अस्थियों के मध्य में पीली अस्थि मज्जा (yellow bone marrow) पार्इ जाती है जो WBCs का निर्माण करती है। पैर की अस्थि जैसी लंबी अस्थि भार वहन का कार्य करती है। अस्थि कंकाल पेशी से जुड़कर परस्पर क्रिया द्वारा गति प्रदान करती है।
    रक्त - तरल संयोजी ऊतक होता है जिसमें जीवद्रव्य, लाल रुधिर कणिकाएं, सफेद रुधिर कणिकाएं और पट्टिकाणु (Platlets) पाए जाते हैं। रक्त मुख्य परिसंचारी तरल है जो कि विभिन्न पदाथोर्ं के परिवहन में सहायता करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner