Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    सूरज धारा योजना संबंधित है -

    A) ऋण संबंधी               

    B)        बीज अदला-बदली

    C) टीकाकरण

    D)        बीमा संबंधी

    E) इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-बीज अदला-बदली
    व्याख्या-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलित यह योजना  अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लघु कृषकों को दलहन तथा तिलहन हेतु एक हेक्टर तक फसलों की अदला-बदली हेतु राशि प्रदान की जाती है ताकि भूमि उर्वरता के साथ छोटे कृषकों की जीविका बाधित न होकर चलायमान रहे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner