Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    भारत में सहकारी विपणन के संस्थान निम्न में से हैं

    A) ट्राइफेड     

    B) नाफेड

    C) राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-उपर्युक्त सभी
    व्याख्या-वर्तमान में भारत में सहकारी विपणन की ट्राइफेड, नाफेड तथा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम संस्थाएं हैं। ट्राइफेड की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। इसका उद्देश्य जनजातियों को उनकी उपजों का उचित मूल्य प्रदान करने में सहायता करना तथा व्यापारियों के शोषण से बचाना है। ट्राइफेड- Trabal Co-operative Marketing Development Federation of india Ltd.
    भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ नाफेड की स्थापना 2 अक्टूबर 1958 में की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य कृषि, उद्यान कृषि एवं वन उपजों का विपणन एवं भंडारण, कृषि के लिए तकनीकी सहायता एवं सुझाव देना है। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की स्थापना 1963 में की गई। यह लघु वनोपज का एकत्रण, प्रसंस्करण विपणन भण्डारण एवं निर्यात कृषि उत्पाद खाद्यान्न कृषित मशीनरी आदि संबंधी क्रियाकलापों में वृद्धि करना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner