Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank खनिज

  • question_answer
    निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्त्रोत है? (UPPCS (PRE) 2008, UPUDA/LDA (PRE) 2006)

    A) धारवाड़ तंत्र                               

    B) गोण्डवाना तंत्र

    C) कुडप्पा तंत्र

    D) विंध्य तंत्र

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - गोंडवाना तंत्र
    व्याख्या -
    भारत का 98% कोयला गोंडवाना युगीन कोयला है जिसकी आयु लगभ 25 करोड़ वर्ष है एवं शेष 2% कोयला तृतीयक या टर्शियरी युगीन कोयला है जिसकी आयु  1.5 से 6 करोड़ वर्ष के मध्य निर्धारित की गर्इ है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner