Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank खनिज

  • question_answer
    नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये
    1. चूना-पत्थर अधिकांशत: अवसादी चट्टानों में पाया जाता है।
    2. चूना-पत्थर कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट से बनी चट्टानों में पाया जाता है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो 1 और

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2 दोनों
    व्याख्या - चूना-पत्थर सीमेंट उद्योग का एक आधारभूत कच्चा माल है और लौह प्रगलन की भट्टियों के लिये अनिवार्य है।
    चूना-पत्थर अधिकांशत: अवसादी चट्टानों में पाया जाता है। चूना पत्थर के उत्पादन में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात अग्रणी राज्य हैं।
    चूना-पत्थर कैल्शियम या कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट से बनी चट्टानों में पाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner