Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank खनिज

  • question_answer
    नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये
    1. लकड़ी, कोयला, पेट्रोलियम गैर पारम्परिक स्रोत हैं।
    2. सौर, पवन, ज्वारीय ऊर्जा परम्परागत स्रोत हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों                            

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 और न ही 2
    व्याख्या - उपरोक्त दोनों कथन असत्य हैं।
    ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोतों में सौर, पवन, ज्वारीय, भू-तापीय, बायोगैस तथा परमाणु ऊर्जा शामिल हैं।
    ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों में लकड़ी, कोयला, पेट्रोलियम,  प्राकृतिक गैस, जल विद्युत और ताप विद्युत सम्मिलित हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner