Super Exam History Khilafat Movement and Non-Cooperation Movement Question Bank खिलाफत आंदोलन एवं असहयोग आंदोलन

  • question_answer
    निम्न में से कौन ‘स्वराज पार्टी के गठन से सम्बन्धित थे?
    1. सुभाषचन्द्र बोस
    2. सी. आर. दास
    3. जवाहरलाल नेहरू
    4. मोतीलाल नेहरू

    A) 1, 2, 3 तथा 4

    B) 1, 2 तथा 3

    C) 2 तथा 3

    D) 2 तथा 4

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 2 तथा 4
    व्याख्या - 1 जनवरी 1923 को परिवर्तनवादियों का नेतृत्व करते हुए चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने विट्ठलभार्इ पटेल, मदन मोहन मालवीय और जयकर के साथ मिलकर इलाहाबाद में कांग्रेस के खिलाफ ‘स्वराज्य पार्टी’ की स्थापना की।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner