Super Exam Physics Laws Of Motion / गति के नियम Question Bank गति एवं गति के नियम

  • question_answer
    एक व्यक्ति कार में, जो विराम में बैठा है, सड़क से कार के चार पहियों में से प्रत्येक पर प्रतिक्रिया R है, जब कार सीधी समतल सड़क पर चलेगी, तो अग्र पहियों में प्रत्येक पर प्रतिक्रिया में क्या परिवर्तन आएगा?        (UPSC 1998)

    A) यह R से अधिक होगा

    B) यह R से कम होगा

    C) यह R के बराबर होगा

    D) यह सड़क के पदार्थ पर निर्भर करेगा

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - यह R से कम होगा
    व्याख्या - यह R से कम होगा, क्योंकि किसी वस्तु में गतिक घर्षण अवलंब प्रतिक्रिया के समानुपाती तथा स्थैतिक घर्षण से कम, होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner