Super Exam Physics Oscillations / दोलन Question Bank गुरूत्वाकर्षण एवं सरल आवर्तगति (दोलन)

  • question_answer
    एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल कितना होगा?

    A) कम हो जाएगा।       

    B) अधिक हो जाएगा।

    C) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा।

    D) अपरिवर्तित रहेगा।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - कम हो जाएगा।
    व्याख्या - खड़े होने पर उसका गुरुत्व केंद्र ऊपर उठ जाएगा और घूर्णन बिंदु से दूरी कम हो जाएगी। जिससे दोलन का आवर्तकाल कम हो जाएगा।
    दोलन गति अथवा काल्पनिक गति (Oscillatory or Vibratry Motion)
    जब कोई पिंड किसी निश्चित पथ पर अपनी मध्यमान स्थिति के इधर-उधर गति करता है तो उसकी गति को दोलन गति व काल्पनिक गत्ति कहते है, उदाहरण- सरल लोलक में गोलक की गति, झूला झूलती लड़की की गति।
    सरल आवर्त गतिः जब कोई कण अपनी मध्यमान स्थिति के इधर-उधर एक सरल रेखा में इस प्रकार से गति करता है कि उस पर कार्य करने वाला प्रत्यानयन बल प्रत्येक स्थिति में कण की साम्यावस्था से नापे गए विस्थापन के अनुक्रमानुपाती हो और उसकी दिशा सदैव साम्यस्थिति दिष्ट हो तो कण की गति सरल आवर्त गति कहलाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner