Super Exam Physics Oscillations / दोलन Question Bank गुरूत्वाकर्षण एवं सरल आवर्तगति (दोलन)

  • question_answer
    मनुष्य लिफ्ट में कब अपना भार महसूस करता है?

    A) त्वरण के साथ ऊपर जाते समय।

    B) त्वरण के साथ नीचे जाते समय।

    C) वेग के साथ ऊपर जाते समय।

    D) इनमें से कोई नहीं।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - त्वरण के साथ ऊपर जाते समय।
    व्याख्या - मनुष्य लिफ्ट में ऊपर जाते समय अपना भार महसूस करता है। और लिफ्ट जब नीचे जाती है तो मनुष्य का भार कम हो जाता है, या घटा हुआ प्रतीत होता है। ये सब गुरुत्वीय त्वरण के कारण होता है।
    विशेष लिफ्ट में पिंड का भार (Weight of a body in lift) जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड का भार बढ़ा हुआ प्रतीत होता है। जब लिफ्ट नीचे की ओर जाती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड का भार घटा हुआ प्रतीत होता है। जब लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर या नीचे गति करती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड के भार में कोई परिवर्तन | प्रतीत नहीं होता, यदि नीचे उतरते समय लिफ्ट की डोरी टूट जाए तो वह मुक्त पिंड की भांति नीचे गिरती है ऐसी स्थिति में लिफ्ट में स्थित पिंड का भार शून्य होता है यहीं भार हीनता की स्थिति है। यदि नीचे उतरते समय लिफ्ट का त्वरण गुरुत्वीय त्वरण से अधिक हो तो लिफ्ट में स्थित पिंड उसकी फर्श से उठकर उसकी छत से जा. लगेगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner