Super Exam Physics Oscillations / दोलन Question Bank गुरूत्वाकर्षण एवं सरल आवर्तगति (दोलन)

  • question_answer
    पृथ्वी तल से 'ऊंचाई में परिक्रमण काल' और पृथ्वी के परिभ्रमण काल के बराबर हो तो कहलाता है?

    A) उपग्रह                 

    B)   तुल्यकालिक उपग्रह या भूस्थाई उपग्रह

    C) ध्रुवीय उपग्रह

    D) ग्रह

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - तुल्यकालिक उपग्रह या भूस्थाई उपग्रह
    व्याख्या - तुल्यकालिक उपग्रह या भूस्थाई उपग्रह (Synchronous or Geo-Stationary Satellite) किसी कृत्रिम उपग्रह की पृथ्वी तल से ऊंचाई परिक्रमण काल और पृथ्वी के परिभ्रमण काल के बराबर हो तो भू-स्थाई उपग्रह कहलाता है। ये उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग 36000 कि.मी. की ऊंचाई पर स्थापित किया जाता है, ऐसे उपग्रह पृथ्वी की अक्ष के लम्बवत विद्युत रेखीय तल में परिक्रमा करते हैं, परिभ्रमण की दिशा (पश्चिम से पूर्व) होती है। यह उपग्रह दूरदर्शन, रेडियो प्रसारण व मौसम सम्बन्धी भविष्यवाणी करने में काम आता है।
    धुव्रीय उपग्रह- ये कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी के धरातल से 500 -1000 कि.मी. की ऊंचाई पर पृथ्वी के दोनों ध्रुवों के ऊपर से गुजरते हैं, इसे सूर्य समकालीन भी कहते हैं। भारतीय सुदूर संवेदी उपग्रह इस श्रेणी के उपग्रह हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner