Super Exam Geography Rocks and Soil / चट्टानें और मिट्टी Question Bank चट्टान

  • question_answer
    अघोलिखित में से कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?

    A) कांग्लोमरेट

    B) ग्रेनाइट

    C) शेल

    D) बलुआ पत्थर

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ग्रेनाइट
    व्याख्या - कांग्लोमरेट , बलुआ पत्थर आदि अवसादी चट्टान है। अवसादी चट्टानें लम्बे समय अंतराल में परत दर परत बनती हैं, जिस कारण इनमे जीवाश्मों की उपस्थिति होती है।
    कांग्लोमरेट एक सेडिमेंट्री चट्टान है जो गोल बजरी और बोल्डर से निर्मित है।
    बालुकाश्म या बलुआ पत्थर ऐसी. –ढ़ शैल है जो मुख्यतया बालू के कणों का दबाव पाकर जम जाने से बनती है, इसमे भी जीवाश्म का जमाव होता है।
    ग्रेनाइट अम्लीय आग्नेय चट्टान है, इसमें सिलिका की मात्रा अधिक होती है, किन्तु इसमें जीवाश्म नहीं पाए जाते।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner