Super Exam Geography Rocks and Soil / चट्टानें और मिट्टी Question Bank चट्टान

  • question_answer
    निम्न में कौनसा/कौनसी अवसादी चट्टानें है/हैं
    1. लोयस
    2. मोरेन
    3. स्लेट

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - लोयस तथा हिमोढ़ (मोरेन) अवसादी चट्टान है जबकि स्लेट रूपान्तरित या कायांतरित चट्टान का उदाहरण है।
    लोयस - गर्म एवं शुष्क प्रदेशों में वायु के द्वारा ‘लोयस’ अवसादी चट्टानों का निर्माण होता है।
    हिमोढ- ग्लेशियर के अपरदन से हिमोढ (मोरेन) नामक अवसादी चट्टानें बनती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner