Super Exam Geography Rocks and Soil / चट्टानें और मिट्टी Question Bank चट्टान

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. क्षारीय चट्टान में सिलिका की मात्रा अधिक होती है।
    2. अम्लीय चट्टान में सिलिका की मात्रा कम होती है
    उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 न ही 2
    व्याख्या - उपर्युक्त दोनों कथन असत्य हैं। रासायनिक संरचना के आधार पर आग्नेय चट्टानों को 2 वगो में वर्गीकृत किया जाता है-
    अम्लीय चट्टान में सिलिका की मात्रा अधिक होती है और चट्टानें अपेक्षाकृत हल्की होती है । उदाहरण- ग्रेनाइट
     क्षारीय चट्टान में सिलिका की मात्रा कम होती है और लोहे की अधिकता के कारण इनका रंग गहरा होता है।
    उदाहरण - ग्रेबो, बेसाल्ट, रायोलाइट।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner