Super Exam Geography Important Schedule Tribes Of India / भारत की महत्वपूर्ण अनुसूची जनजातियाँ Question Bank जनजाति परिदृश्य

  • question_answer
    निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए - (IAS (Pre) 2013)
    जनजाति राज्य
    1. लिम्बू सिक्किम
    2. कार्बी हिमाचल प्रदेश
    3. डोंगरिया कोंध ओडिशा
    4. बोंडा तमिलनाडु
    उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुगेलित हैं?

    A)   केवल 1 और 3

    B) केवल 2 और 4

    C) केवल 13 और 4

    D) 1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1 और 3
    व्याख्या - लिम्बू या याक्थुग जनजाति सिक्किम, नेपाल, भूटान एवं तिब्बत में पार्इ जाती है। कार्बी (निकिर) जनजाति पूर्वोत्तर भारत में मुख्यत: असम के पहाड़ी क्षेत्रों में पार्इ जाती है। असम के कार्बी-एंगलांग जिले में इनका सघन वास है। डोंगरिया कोंध. जनजाति का संबंध ओडिशा से है। बोंडा जनजाति का संबंध भी ओडिशा से ही है। अत: स्पष्ट है कि 1 और 3 सही सुमेलित हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner