Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank जैव विकास

  • question_answer
    जीवों के विकास (Evolution) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?   (UPSC 2009, 2010)

    A) ऑक्टोपस-डॉल्फिन-शार्क

    B) पैन्गोलिन-कच्छप-बाज

    C) सैलामेण्डर-अजगर-कंगारू

    D) मेंढक-केकड़ा-झींगा

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - सैलामेण्डर-अजगर-कंगारू
    व्याख्या - भूवैज्ञानिक समय सारणी के अनुसार उभयचर प्राणी (सेलामेण्डर) का उद्गम कार्बोनिफेरस काल (360 उपससपवद लमंते) में, सरीसृपों (अजगर) का उद्गम पर्मियन (285 उपससपवद लमंते) काल में तथा स्तनपोषी (कंगारू) का उदगम ट्राएसिक काल (245 उपससपवद लमंते) में हुआ था।
    अत: विकास का क्रम निम्न है-
    अस्थिमय मछली \[\to \] उभयचर प्राणी (सैलामेण्डर) \[\to \] सरीसृप (अजगर) \[\to \]पक्षी \[\to \] स्तनधारी (कंगारू)
    अन्य विकल्पों के सही क्रम इस प्रकार है -
    आक्टोपस (मोलस्का) \[\to \] शार्क (मछली) \[\to \] डॉल्फिन (स्तनपोषी)
    कच्छप (उभयचर) \[\to \] बाज (पक्षी) \[\to \] पैन्गोलिन
    केकड़ा, झींगा (आर्थोपोडा) \[\to \] मेंढक (उभयचर)
    शार्क (मछली) \[\to \] कच्छप (उभयचर) \[\to \] ऊदबिलाव


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner