Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?                      (JPSC 2010, CGPSC 2011)

    A) मछली

    B)               कबूतर

    C) मेंढक

    D)               तिलचट्टा

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - मेंढक
    व्याख्या - मेंढक शीतरक्त (Cold blooded) का प्राणी है, ऐसे प्राणी वातावरण के अनुसार अपने शरीर का तापमान कमी और वृद्धि कर सकते हैं। मेंढ़क की त्वचा उच्च पारगम्य होती है, जिससे होकर ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड विसरित हो सकती है। इस विशेष गुण के कारण मेंढक जल में अपनी त्वचा से सांस ले साथ-साथ् स्थल पर एक वयस्क मेढक अपने फेफड़ों द्वारा श्वसन करता है।
    विशेष - कोल्ड ब्लड वाले जंतु - सर्प, मगर, मछली, कीट, गिरगिट, छिपकली इत्यादि हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner