Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन एक मोनोगेमी है?                                         (UPSC 2002, UKPSC2003)

    A) भेड़िया                      

    B) वालरस

    C) सील                        

    D)               हिरण

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - भेड़िया
    व्याख्या - मोनोगेमी एक ऐसा संगम है, जिसमें जन्तु अपनी पूरी उम्र सिर्फ एक ही साथी के साथ संभोग करता है। भेड़िया कैनिडे (Canadae) कुल का सबसे बड़ा सदस्य है। मादा जैकाल की गर्भकाल की अवधि 8-9 सप्ताह (2 महीने) होती है, जिसके बाद 3-6 पिल्ले का जन्म होता है। जन्म के समय प्रत्येक पिल्ला का वजन 200-250 ग्राम होता है। पहले 10
    टिप्पणी - सील (Seal) या फोका (Phoka) एक स्तनधारी जन्तु है। इसे ऑडर कार्नीवोरा (Carnivora) में अध्ययन किया जाता है। यह एक जलीय, फुर्तीला एवं शक्तिशाली जंतु है। मांसाहारी होने के साथ शिकार करने के लिए इनमें नुकीले कैनाइन दांत उपस्थित होते हैं तथा इसके चप्पू या फ्लिपर्स (Flippers) तैरने में सहायक होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner