Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    प्लांटी जगत को शारीरिक जटिलता के आधार पर पांच वगोर्ं में बांटा गया है। निम्नलिखित में से कौन-से इस वर्ग में सम्मिलित नहीं हैं?
    1. थैलोफाइटा
    2.  जिम्नोस्पर्म
    3. मोलस्का
    4. पोरीफेरा
    5. निमेटोडा
    नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये।
    कूट:

    A) केवल 1, 2 और 3

    B) केवल 2, 3 और 4

    C) केवल 3, 4 और 5

    D) केवल 1, 2 और 5

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल 3, 4 और 5
    व्याख्या - प्लांटी और ऐनिमेलिया को उनकी क्रमिक शारीरिक जटिलता के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। प्लाण्टी को पांच वगोर्ं में बांटा गया है - थैलोफाइटा , ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म।
    जंतुओं को 10 फाइलम में विभाजित किया गया है - पोरीफेरा, सीलेंट्रेटा, प्लेटीहेल्मिन्थीज, निमेटोडा, एनीलिडा, आर्थोपोडा,मोलस्का, इकाइनोडर्मेटा,प्रोटोकॉर्डेटा और वर्टीबेटा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner