Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पार्इ जाती है, जिसमें मादा मैथुन के उपरान्त नर को मार देती है?                                                  (UPSC 2008)

    A) व्याधपतंग (Dragon fly)

    B)              मधुमक्खी

    C) मकड़ी                      

    D) गर्त पृताकु (पिट वाइपर)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - मकड़ी
    व्याख्या - मकड़ी की प्रजातियों में मादा मैथुन के बाद नर को मार देती है। जन्तु वैज्ञानिक माइकल रॉबर्ट्स की रिसर्च के अनुसार अधिकांशत: कमजोर एवं सुस्त नर ही मादा द्वारा मार कर भक्षण कर लिया जाता हैं। मजबूत नर मकड़ी का भक्षण नही होता है और पुन: मैथुन करते हैं। इसका अन्य उदाहरण बिच्छू है।
    टिप्पणी - मधुमक्खी में जनन के पश्चात् नर की मृत्यु हो जाती है, क्योंकि मधुमक्खियों में जनन हवा में होता है जिसे मगल उड़ान (Nuptial flight) कहते हैं। जनन के पश्चात नर की मृत्यु हो जाती है। मकड़ी और मधुमक्खी आर्थोपाड़ा द्य संघ में आते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner