Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    मस्तिष्क जिम्मेदार है                                                                                    (UPPCS 2016)

    A) सोचने के लिए

    B) हृदय गति नियंत्रण के लिए

    C) शरीर के संतुलन के लिए

    D) उपर्युक्त तीनों के लिए

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर -उपर्युक्त तीनों के लिए
    व्याख्या - मानव मस्तिष्क के कार्य - यह संवेदी अंगों से आवेगों को ग्रहण करके सभी का विश्लेषण करता है एवं उनकी अनुक्रिया के लिए उचित निर्देश अभिवाही अंगों, जैसे पेशियों तथा ग्रंथियों में प्रेरक न्यूरॉनों द्वारा पहुंचाते हैं।
    इसके प्रमुख कार्य
    i. अग्रमस्तिष्क - घ्राण पिण्ड से यह गंध को पहचानता है।
    ii. सेरेब्रम - ऐच्छिक पेशियों पर नियंत्रण, बुद्धि, स्मरण, चेतना, सर्दी, गर्मी स्पर्श व पीड़ा के प्रति संवेदना व प्रतिक्रिया करता है।
    iii. डाइएनसिफेलॉन - नींद, जनन क्रियाओं एवं उपापचयी क्रियाओं पर नियंत्रण। हाइपोथैलेमस के द्वारा भूख, प्यास, ताप नियंत्रण एवं भोज्य पदाथोर्ं के उपापचय को नियंत्रितकरना।
    iv.मध्यमस्तिष्क - कार्पोरा क्वाड्रिजेमिना द्वारा देखने, सुनने का नियंत्रण।
    v. अनुमस्तिष्क - कंकाल पेशियों के संकुचन एवं शिथिलन का नियमन शारीरिक संतुलन एवं साम्यावस्था बनाये रखना।
    vi. मेड्यूला ऑब्लागेटा - हृदय की धड़कन का नियमन ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner