Super Exam Chemistry Classification of Elements and Periodicity in Properties / तत्त्वों का वर्गीकरण एवं गुणों में आवर्ति Question Bank तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणों में आवर्तित

  • question_answer
    तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है।                                                          (BPSC 1999)

    A) बेसिक और एसिडिक

    B) एसिडिक

    C) उदासीन    

    D) बेसिक

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - बेसिक और एसिडिक
    व्याख्या - आवर्त सारणी के तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म बेसिक और एसिडिक होता है। ये ऑक्साइड उभयधर्मी है। तीसरा समूह \[_{21}Sc\] एवं \[_{22}Ti\]से शुरु होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner